पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका पति, उठाया ये खौंफनाक कदम...
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 06:03 PM (IST)

हिसार : नारनौंद क्षेत्र के गांव बास में मंगलवार को एक महिला ने दवा के धोखे में कीटनाशक दवा निगल लिया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद अब पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बास थाना पुलिस ने मृतका के भाई बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों का सौंप दिया है।
पुलिस को दी जानकारी में मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन पूनम को शादी बास गांव निवासी फतेह सिंह के साथ हुई थी। उसकी बहन की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी, इस वजह से वह परेशान भी रहने लगी थी। मंगलवार को उसकी बहन ने दवा के धोखे में कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिस वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन तुरंत उसे हिसार निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया।
एक साथ किया अंतिम संस्कार
मृतका के भाई ने बताया कि हिसार उसका पति भी आ गया। पत्नी की मौत की सूचना से परेशान होकर उसने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया। अब दोनों को अंतिम संस्कार भी एक साथ किया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)