Haryana में 65 साल की बुजुर्ग का ससुराल वालों ने रुकवाया अंतिम संस्कार, जानिए क्यों

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 10:43 AM (IST)

हिसार: अग्रोहा खंड के गांव फ्रांसी में मंगलवार को करीब 65 साल की बुजुर्ग महिला प्रेम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की गई। जब इस बात का पता ससुरालवालों को पता चला तो उन्होंने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रूकवा दिया और अग्रोहा थाना पुलिस को मामले से अवगत करवाया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई।

पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतका के नाम कई एकड़ जमीन है। उमरा गांव के रहने वाले और मृतका के ससुरालजनों ने प्रेम कुमारी की हत्या की आशंका जाहिर की है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चौकानें वाले तथ्य निकल कर सामने आए है। अग्रोहा थाना पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार उमरा गांव की रहने वाली प्रेम कुमारी और उसका बेटा करीब सात माह से अपनी बेटी के पास उसकी ससुराल फ्रांसी गांव में रहती थी। मंगलवार को प्रेम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिर उनके अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया आरंभ की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static