बिहार के रहने वाले मजदूरों ने सोनीपत में बना डाला चोर गिरोह, चोरी किए कीमती सामान सहित किया काबू
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 03:07 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत में बिहार के रहने वाले तीन युवक मजदूरी का काम करते थे और तीनों ने अपने ऐशो आराम को पूरा करने के लिए एक चोर गिरोह का गठन किया और इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनीपत के पॉश इलाकों में बंद पड़े मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला हालांकि अब सोनीपत चोरी निरोधक दस्ता टीम ने सभी को धर दबोचा और सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बिहार के रहने वाले तीन दोस्तों के कहने पर शहर के पॉश इलाकों में चोरी की 12 से अधिक वारदातों को अंजाम दे डाला। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख रुपए से ज्यादा कैश, 10 एलईडी टीवी, 8 चांदी के सिक्के, 5 स्मार्ट वॉच व अन्य सामान बरामद किया गया है। इन सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया और इन सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)