बदमाशों ने कार व्यापारी से मांगी 10 लाख की फिरौती, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 03:04 PM (IST)

पानीपत(सचिन): हरियाणा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे है कि आए दिन विदेशी नंबरों से फोन करके फिरौती मांग रहे है। ऐसा ही एक मामला शहर के सेक्टर 18 से निकलकर सामने आया है,जहां एक कार सेल व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख की फिरौती मांगी और पैसे नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी। वहीं पीड़ित ने एसपी को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई।
बता दें कि पीड़ित संदीप सिंह का बरसर रोड कार सेल परचेज की दुकान है। पिछले 15 दिन से गैंगस्टर राकेश पप्पू के नाम से व्हाट्सएप कॉल आ रही थी। शुरुआत में वह कॉल्स को फ्रॉड समझ कर अनसुना कर दिया,लेकिन करीब 3 दिन से उसके घर पर कुछ युवक आने लगे और फिरौती मांगी। बदमाशों ने कहा कि अगर पैसे समय पर नहीं मिले तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे,जिससे आजीज होकर पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचा, इस दौरान भी बदमाश उसके घर में मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देखने वाली बात होगी कि आरोपियों की कब तक गिरफ्तारी होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)