युवक पर बदमाशों ने हमला कर उतारा मौत के घाट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 05:43 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): शहर के पुरानी तहसील खाटू श्याम मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटनास्थल पर खून ही खून बिखर गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं  युवक को गंभीर हालत में लोगों ने ई-रिक्शा से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चिकित्सकों के अनुसार ज्यादा खून बहने से युवक की जान चली गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।  

मिली जानकारी के अनुसार रामनिवास मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय यश कुमार भाटिया कॉलोनी में मेडिकल की दुकान चलाता था। आज दोपहर 3 बजे बाद वह मोहल्ला रामनिवास में खाटू श्याम मंदिर के पास सड़क से जा रहा था। परिजनों के अनुसार वह खाना खाने घर आया था और मंदिर के पास अपने पिता की दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने वहां पहुंचकर उसे चाकू मार दिया। इसकी सूचना जब परिजनों को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए और उसे लहुलूहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां वह दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। देखने वाली बात होगी कि आरोपियों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है।

          (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static