बदमाशों ने फायरिंग कर टोल प्लाजा पर नकदी किए लूट, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 04:31 PM (IST)

पलवल(दिनेश): शहर के होडल बॉर्डर के टोल प्लाजा पर दबंगों ने फायरिंग कर 20 हजार रुपए की नकदी लूट की। इस दौरान करीब 20 मिनट तक टोल को फ्री चलाया। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि होडल थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सुनील न उसके साथ धीरज निवासी खरौट थाना कोसीकलां यूपी अपने साथ दर्जनों युवक हथियार लेकर टोल प्लाजा पर पहुंच गए। इस दौरान दबंगों ने हवाई फायरिंग कर नकदी लूट की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। इस घटना से टोल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल मैनेजर सचिन की शिकायत पर लूट,हवाई फायरिंग और रंगदारी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)