बदमाशों ने छात्रा से छीना टैबलेट और बैंककर्मी से झपटा फोन, हजारों रुपए की नकदी भी उड़ाई
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 03:36 PM (IST)

सोनीपत: शहर के मित्तल अस्पताल के पास बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा के हाथ से टैबलेट छीन लिया। वहीं दूसरी वारदात बहालगढ़ रोड पर SBI की महिला कर्मी के मोबाइल फोन छीन लिया गया। दोनों वारदातों को बाइक सवारों ने अंजाम दिया है। इसी बीच निदान पार्क हॉस्पिटल पार्किंग में कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उसमें रखा बैग उड़ा ले गए। जिसमें लैपटॉप और 47 हजार रुपए थे।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी की रहने वाली है और शहर में किराए के मकान में रहती है। उसने बताया कि सरकार की तरफ से पढ़ाई के लिए उसे सैमसंग कंपनी का टैबलेट मिला हुआ था। वह अपनी सहेली के साथ पैदल जा रही थी। इसी बीच बाइक सवार बदमाश आए और उसके हाथ से टैबलेट लेकर फरार हो गए।
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। मामले की पूरी तरह से जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)