बदमाशों के हौंसले बुलंद, सुनार का बेग लूटकर हुए फरार

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 01:36 PM (IST)

 

नारनौल (योगेंद्र सिंह) : जिले में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। यही कारण हैं कि बाइक से आए बदमाशों ने एक सुनार का बेग लूट लिया और अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पुस्तक गली बाजार स्थित अपनी ज्वैलर्स की दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे सुनार रोहताश सोनी को बाइक से आए तीन बदमाशों ने निजामपुर रोड सर्विस स्टेशन केशव नगर वाली गली में रोका और बेग लेकर चंपत हो गए। बेग में 15-16 हजार रुपए नकद एवं चांदी के कुछ जेवर थे।

बदमाशों को रोहताश को आने-जाने की जानकारी थी या उन्होंने रैकी कर रखी थी। इसी के चलते जब वह तालाबा के निकट पहुंचा तो बदमाशों ने उसका पीछा शुरू किया और सुनसान जगह लूट की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गए। बेग छीना-छपटी में बैलेंस बिगडऩे पर सुनार बाइक से गिर गया और बदमाशों ने उनकी तलाशी लेने की कोशिश की, लेकिन शोर सुनकर कुछ लोग जब आने लगे तो बदमाश बाइक से भाग गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से लोगों में रोष है और वह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static