हथियार सप्लाई करने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी चढ़ा सीआईए वन के हत्थे, कई आपराधिक मामले थे दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 09:45 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): सोनीपत सीआईए 1 को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने हरियाणा के युवाओं को हथियार सप्लाई करने वाले मोस्ट वांटेड अपराधी को दबोचा है। उसकी पहचान बुटाना गांव निवासी रिंकू के रूप में हुई है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है,जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।   

बता दें कि रिंकू प्रदेश के युवाओं को हथियार सप्लाई करता था,जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा था। जून 2022 में अपने कई साथियों के साथ मिलकर जींद के झील गांव में राजेंद्र नाम के शख्स की बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके अलावा प्रदेश में उस पर कई गंभीर मामले दर्ज है।

वहीं इस मामले को लेकर क्राइम वन के एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि सीआईए 1 ने रिंकू निवासी गांव बुटाना को धर दबोचा है। इसने हरियाणा में कई युवाओं को हथियार बेचता है और उनसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है,जिससे मामले का खुलासा हो सके।

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)             

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static