बिजली तारों में स्पार्किंग होने से खाक हो गई नई कार, दो दिन पहले ही खरीदी थी...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 10:49 PM (IST)

गुरुग्राम (सतीश): सोहना के मदन वाड़ा में एक बार फिर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां पर बिजली के तारों में आग लग जाने के कारण तारों के नीचे खड़ी एक नई क्रेटा कार जल गई। कार मालिक कार को दो दिन पहले सोमवार को ही खरीद कर लाया था, जिसने गाड़ी को गली में खड़ा कर दिया। जहां पर बिजली के तारों में हो रही स्पार्किंग की चिंगारी गाड़ी पर गिरती रही, जिससे गाड़ी की पूरी छत जल गई व सारे शीशे टूट गए।

इस घटना के बाद कस्बावासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार विभाग को इस मामले की शिकायत की गई, लेकिन आज तक विभाग ने लटकते तारों की सुध नहीं ली। इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, बस इतना बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static