कुरुक्षेत्र में सड़क हादसों का आंकड़ा जान उड़ जाएंगे होश, अब तक 216 लोग बन चुके है काल का ग्रास
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 06:17 PM (IST)

बता दें कि कुरुक्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना व ओवरस्पीड सड़क हादसे लोग बहुत ही हताहत है। उनका कहना है कि ओवरस्पीड सड़क हादसों का मुख्य कारण है। इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (आईआरएडी) के आंकड़े बताते हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में गुरुग्राम सोनीपत और करनाल पहले और दूसरे व तीसरे स्थान पर है। जबकि कुरुक्षेत्र नौवें स्थान पर बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर नागरिक आशीष गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा बहुत ही दुखद है कि धर्मनगरी से बेशकीमती लोगों ने अपनी जान गवा दी है।
वहीं नागरिक सुरेंद्र सिंह कहते हैं कि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि यातायात नियमों का पालन कराया जाए। ताकि लोग सुरक्षित रह सके। डीएसपी ट्रैफिक नायाब सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुरुक्षेत्र जिले में 250 कर्मचारी अधिकारी तैनात किए गए हैं। 2887 चालान कर लगभग 17 लाख रुपए जुर्माना लगाया जा चुका है। लोगों से लगातार ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए अपील की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)