नकली एसएचओ बन बुजुर्ग को ठग लिया, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 08:43 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत की पुरानी खादी कॉलोनी के एक रिटायर्ड अध्यापक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को पानीपत के मॉडल टाउन थाने का एसएचओ सुनील शर्मा और रिटायर्ड अध्यापक का जानकार बताकर 2 लाख 63 हजार रुपए ठग लिए। रिटायर्ड अध्यापक एस.एन गुप्ता ने बताया कि वो सिविल अस्पताल में दवाई लेने गए थे, जहां एक शख्स ने उन्हें अपनी बातों में उलझाया और खुद को एसएचओ सुनील शर्मा बताया।  

बातों के जाल में फंसाकर उनसे कुछ पैसों की मदद मांगी। 77 साल के रिटायर्ड अध्यापक ने बताया कि इस दौरान ठग ने रुमाल से कुछ पाउडर भी उसे सुंघाया और पैसे देने के लिए मुझे मना लिया। जिसके बाद वो दोनों ऑटो से घर आए और इस दौरान 13 हजार की नकदी के साथ आरोपी ने जबरदस्ती ढाई लाख का सेल्फ चेक बनवा लिया। 

ठग का हौंसला तो देखिए वो चेक को फटाफट कैश करवाने के लिए बुजुर्ग को बैंक ले गया और कैश करवाकर चला गया। पीड़ित एस. एन गुप्ता को ठगी होने का उस वक्त पता चला जब उन्होंने पैसे वापस लौटाने के एसएचओ सुनील से संपर्क किया। उसके बाद एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। जिसके बाद रिटायर्ड अध्यापक एस एन गुप्ता ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बैंक व सिविल अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static