Video: पानीपत में 2 मिनट में बड़ी चोरी, गल्ले से 4 लाख उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज आई सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 09:09 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): नौल्था गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक आढ़ती की दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 4 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन चोरों ने मिलकर महज दो मिनट के अंदर पूरी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। 

पीड़ित आढ़ती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कुछ देर के लिए बाथरूम गया हुआ था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे चोर दुकान में दाखिल हुए और गल्ले में रखी नकदी चुरा ली। आढ़ती का कहना है कि चोरों ने घटना से पहले उसकी दुकान की पूरी रेकी कर रखी थी और मौके का सही समय देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

सीसीटीवी फुटेज में तीनों चोर साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं, जो आपस में तालमेल बनाकर चोरी करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static