प्रदेश में विकास चाहने वालों की भाजपा में आने की होड़ लगी : कै. अभिमन्यु

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 09:10 AM (IST)

नारनौंद/ बास (श्यामसुन्दर/ पंकेस): वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में इस समय भाजपा को अपनी जनहितैषी नीतियों के कारण जनता का एकतरफा समर्थन मिल रहा है। हलका नारनौंद के लोगों को भी सरकार में अपनी चौधर बनाए रखने का मौका गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम कार्यकाल में तो मैंने बैटिंग करनी शुरू की है, अब तो पिच पर जम गया हूं, अगले कार्यकाल में जमकर चौके-छक्के लगाऊंगा।  वित्तमंत्री ने रविवार को हलके के गांव बास, बडाला, सिसाय व डाटा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते कर रहे थे। 

वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने हर वर्ग के उत्थान और सबका साथ सबका विकास की नीति को इस प्रकार लागू किया कि प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि विरोधी पाॢटयों के उन लोगों में भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ लग गई जो प्रदेश का विकास चाहते हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य इलाके के युवाओं के सामने आ रही रोजगार की समस्या को दूर करना है। इसके लिए क्षेत्र में उद्योग-कारखाने लगवाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static