CIA-2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, 1 किलो 300 ग्राम गांजे सहित व्यक्ति को किया काबू
punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 12:26 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : जिले में सीआईए-2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इंदिरा कॉलोनी में छापा मारा। जहां पुलिस टीम ने एक किलो 300 ग्राम गांजा सहित व्यक्ति को काबू किया। सीआईए-2 के प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम शहर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि पवन वासी शोरगिर बस्ती गांजा बेचने का धंधा करता है और इंदिरा कॉलोनी में गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दी तब दुकान के पास खड़ा व्यक्ति उन्हें देखकर पीछे हटने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने व्यक्ति को काबू करके उससे पूछताछ की तथा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)