पत्नी व मां को पीट रहे व्यक्ति को लिया हिरासत में, थाने में खाई सल्फास की गोली
punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 01:54 PM (IST)

कैथल : जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जहां शराब पीकर पत्नी व मां को पीटने पर हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने थाने में जहर खा लिया जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
हेड कांस्टेबल लखविंद्र सिंह ने बताया कि वह जांच अधिकारी के तौर पर तैनात है। उसने कहा कि सूचना मिली थी कि पिहोवा रोड चीका निवासी राजपाल शराब पीकर अपनी पत्नी व मां के साथ मारपीट कर रहा है। वह मौके पर पहुंचा और उसे थाने में ले आए। लघुशंका करने के लिए वह थाना के शौचालय में गया और बाहर आकर बताया कि उसने घरेलू झगड़े की वजह से जेब में रखी सल्फास की गोली खा ली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)