शहर में पीने के पानी की किल्लत, लोगों में मचा हाहाकार

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़: मौसम का मिजाजा तल्ख होते ही हरियाणा में पानी को लेकर हाहाकार मचना शुरु हो गया है। शहरों से लेकर गांवों तक पेयजल संकट गहराने लगा है। महेंद्रगढ़, नारनौल, भिवानी, सिरसा, करेवाड़ी , भिवानी, हिसार, व फतेहाबाद इलाकों में स्थिति गंभीर होने लगी है। बीते दिनों जनस्वास्थय अभियांत्रिक मंत्री बनवारी लाल ने भी विभाग के अाला अफसरों को गर्मियों में पेयजल संकट से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए थे। हर जिले में लोग विभाग में शिकायतें कर रहे हैं। अप्रैल माह में हबी अब तक विभाग के पास 3706 शिकायतें पहुंच चुकी है। लेकिन समाधान सिर्फ 2020 का हो पाया है। 

अप्रैल माह के दौरान विभाग ने 933 टैंकरों से लोगों की प्यास बुझाई। मंत्री बनवारी लाल ने निर्देश दे दिए है कि हर शिकायत विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो। ताकि उसका स्टेटस पता चलता रहे। मंत्री ने बताया किव विभाग से संबंधित सभी नागरिकों की शिकायतें जो डिवाीजन, उपमनंडल, सेक्शनों में प्राप्त होती है, यै व्याक्तिगत, -मेल, टेलीफोन के माध्यम से दी जाती है, उन्हें शिकायत निवारण केंद्र के पार्टल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static