पुलिस की मनमानी पर अब रहेगी आम जनता की नजर!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 11:27 AM (IST)

फरीदाबाद (महावीर गोयल): हरियाणा के मुख्य सूचना आयुक्त यशपाल सिंघल  ने अपने ऐतिहासिक फैसले में पुलिस आयुक्त फरीदाबाद को निर्देश दिए हैं कि जिले में सभी मोटर वाहन व ट्रैफिक चालान संबंधित जानकारी एवं डाटा को वेबसाइट पर आमजन की जानकारी हेतु अपलोड किया जाए। इससे जहां पुलिस की मनमानी पर अंकुश लगेगा वहीं आम लोगों को भी राहत मिलेग और पुलिस को भी सही चालान करने के बावजूद भी लोगों द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों से निजात मिलेगी।

दरअसल फरीदाबाद पुलिस द्वारा गलत एवं गैर कानूनी तरीके से होमगार्ड व अन्य द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने व वीडियो फुटेज, कैमरा के आधार पर मनमानी राशि के चालान किये जा रहे थे। इस संबंध में अजय बहल द्वारा 23 सितंबर 2020 को पुलिस आयुक्त कार्यालय में आरटीआई आवेदन लगाकर इन सभी चालान संबंधी नियम कानून तथा जुर्माना राशि की वैधता संबंधी जानकारी माँगी थी।

सही व संतोषजनक जानकारी उपलब्ध न करवाये जाने पर मामला राज्य सूचना आयोग हरियाणा के पास 22.11.2020 को दायर हुआ जिसकी सुनवाई माननीय मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा दिनांक 25.02.2021 को की गई एवं निर्णय आरक्षित रखा गया। अब याचिकाकर्ता को इस आदेश की प्रति प्राप्त हो गई है, जिसके अनुसार, फरीदाबाद पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मोटर वाहन एवं ट्रैफिक चालान संबंधी जानकारी को पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर डाला जा चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static