रेलवे ओवर ब्रिज पर ट्रक के पिछले 2 टायरों में लगी आग, टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 09:17 AM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना रोड़ पर बने रेलवे ओवर ब्रिज पर जींद की तरफ से आ रहे ट्रक के पिछले दो टायरों में अचानक आग लग गई। किसी राहगीर ने ट्रक ड्राइवर को बताया कि पिछले टायरों में आग लगी हुई है। जब ट्रक ड्राइवर ने नीचे उतर कर देखा कि पिछले टायरों में आग तेजी से बढ़ रही है तो उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अग्निशमन को सूचना दी।
मौके पर पीसीआर (PCR) और एक अग्निशमन की गाड़ी पहुंची। अग्निशमन के कर्मचारियों ने बिना किसी देरी किए बिना कुछ समय में आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार का कोई जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं ट्रक ड्राइवर ने बताया कि बरवाला से पानीपत राखी लेकर लाते है। जब गोहाना जींद रोड रेलवे ब्रिज पर पहुंचे तो चढ़ाई करते समय पिछले दो टायरों में आग लग गई। उसके बाद पुलिस को खबर दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)