किसानों की मुख्य मांगों को मान लिया गया है, बाकी मांगों का भी निकाला जाएगा हल: सुनीता दुग्गल
punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 03:04 PM (IST)
फ़तेहाबाद(रमेश कुमार): सांसद सुनीता दुग्गल आज फतेहाबाद में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके सुनीता दुग्गल ने कहा कि किसानों की जो मुख्य मांगे थी, तीनों कृषि कानून वापिस लेने की, उसे सरकार ने वापिस ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सत्र के पहले ही दिन तीनो कानूनों को वापिस ले लिया जाएगा, वैसा ही उन्होंने किया। किसानों की जो कुछ अन्य मांगे हैं उन्हें बातचीत के जरिए आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर दुग्गल ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एक बड़ा हथियार है। कोरोना नियमों की पालना करके हम तीसरी लहर को रोक सकते हैं। चार राज्यों में होने वाले चुनावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा हम चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)