घर की छत गिरी, नीचे बैठी बहू व उसका बच्चा बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 11:12 AM (IST)

गुहला/चीका (कपिल) : ‘जाको राखे साइंया मार सके न कोई’ कहावत गांव भागल में उस समय चरितार्थ हो गई जब एक घर की छत अचानक भरभराकर नीचे गिर गई और उसके ठीक नीचे बैठी एक महिला व उसका बच्चा बाल-बाल बच गए। हालांकि इस हादसे में एक महिला शकुंतला जोकि छत पर खड़ी थी वह घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव भागल में परिवार केसदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला शकुंतला जब घर की छत पर गई तो अचानक छत का गार्डर खिसक गया और पूरी छत ढह गई। जिससे शकुंतला तो गिरकर घायल हो गई लेकिन उसी छत के ठीक नीचे शकुंतला की बहु प्रवीन अपनी गोद में लगभग 6 माह के बच्चे को लेकर बैठी थी जो बाल-बाल बच गए।

घायल महिला को जिला स्तरीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मकान का टनों मलबा जिस तरह से परिवार के सदस्यों पर गिरा देखने वाले हैरान हैं कि  यदि थोड़ी सी भी देरी होती तो न जाने क्या घटित हो जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static