दुकानदार को पैसे मांगना पड़ा भारी, चार लोगों ने किया जानलेवा हमला

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 06:11 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक):  सोनीपत के राठधरा रोड स्थित बिल्डिंग मटेरियल के दुकानदार को बकाया पैसा मांगने पर चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बता दें कि मॉडल टाउन निवासी मनीष भसीन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि वह राठधना रोड पर भसीन बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के नाम से दुकान है। उसके पास रवि के नाम से ऑर्डर आया था। जिसमें 25 बैग सीमेंट व एक ट्राली डस्ट भेजना था। उन्होंने मंगलवार दोपहर को पहले बताए गए स्थान पर 25 बैग सीमेंट भेज दिया,लेकिन समान लेने के बाद आरोपी ने पैसे कम दिए और कहा कि डस्ट आने के बाद पूरे पैसे दे देंगे। जिसके बाद एक ट्राली डस्ट वसुंधरा गार्डन के पास भेज दिया। इस बार भी पैसे कम दिए, इस दौरान दुकानदार ने जब रवि से नगद पैसे मांगे तो वह बहस करने लगा और अपने तीन दोस्तों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान एक युवक ने दुकानदार को केन से मार गिराया। उसके शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो लगे। तभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दुकानदार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।  पुलिस ने पुलिस ने मामले में मनीष भसीन के बयान पर हत्या की कोशिश, मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static