Sonipat: तूफान ने फिर बिगाड़ी बिजली व्यवस्था, मुरथल के कई ढाबों पर बिजली गुल

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 10:39 AM (IST)

सोनीपत: एक दिन बाद वीरवार शाम को आंधी आने से जिले के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बिगड़ गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के सर्विस लेन के साथ यूनिपोल व बिजली के आठ खंभे टूट गए, जिसके चलते मुरथल के कई ढाबों पर बिजली गुल हो गई। साथ ही उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया।

वीरवार शाम को आंधी आने के कारण मुरथल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर महारानी ढाबे से लेकर ब्रोन स्टोन ढाबे तक बिजली के आठ खंभे टूट गए। खंभों के टूटने से तार भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे आसपास के 20 ढाबों व दुकानों की बिजली आपूर्ति बाधित हाे गई। बिजली नहीं होने के चलते ढाबों पर जेनरेटर से काम चलाया गया। खंभों के टूटने की सूचना ढाबा मालिकों ने बिजली निगम के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद मुरथल सब डिविजन कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता सतीश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से सड़क किनारे पड़े बिजली के खंभों को हटाने का काम शुरू कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static