दूसरे दिन आई तेज आंधी और तूफान, औद्योगिक इलाके में फिर लगी भयंकर अाग

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 11:55 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): मौसम विभाग के अर्ल्ट के बाद फरीदाबाद में दूसरे दिन तेज आंधी और तूफान अाई, जिसके चलते सरूरपुर स्थित औद्योगिक इलाके में फिर से भयंकर अाग लग गई। इलाके की फैक्ट्रियों में लगातार आग लगने से हड़कंप मच गया वही आंधी तूफान में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है। कल रात को लगी इस आग को बुझाने के लिए अब तक सरकारी जॉब प्राइवेट दमकल की 100 से भी अधिक गाड़ियां आ चुकी है ,लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है इस आग में औद्योगिक इलाके के छह कबाड़ के गोदाम और एक टेंपो जलकर खाक हो गया था।
PunjabKesari
 रात को जब तेज आंधी और तूफान आया तो धूंआ आग में बदल गया और आग कल रात की ही तरह बुरी तरह लग गई। इलाके में ये अाग कल रात को करीब 12 बजे लगी थी, आंधी के कारण यह आग बढ़ती ही चली गई। माना जा रहा है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
PunjabKesari
बल्लभगढ़ फायर स्टेशन के इंचार्ज जगमोहन की माने तो कल रात को यह आग लगी थी और तभी से हम आग को बुझाने में लगे हुए हैं। इसमें फरीदाबाद की प्राइवेट कंपनियों की भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static