Sonipat में टीचर ने खोया आपा: 5वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा, फटा कान का पर्दा

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 09:31 AM (IST)

गन्नौर : टेहा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में एक शिक्षक ने 5वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। शिकायत में टेहा गांव के विनोद ने बताया कि उसका 9 वर्षीय बेटा वंश गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में में 5वीं कक्षा में पढ़ता है। उसका बेटा 4 सितम्बर को स्कूल गया। स्कूल में अध्यापक देवेंद्र ने उसके बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी। देवेंद्र ने उसके बेटे को थप्पड़ और पेट में लात भी मारी जिस कारण उसके बेटे के कान का पर्दा फट गया और उसके कान से खून बहने लगा। पेट में लात लगने की वजह से वंश के पेट पर सूजन भी आ गई।

आरोप है कि अध्यापक देवेंद्र ने उसके बेटे का न तो इलाज करवाया और न ही उन्हें इस बारे में सूचना दी। उसका बेटा 3 घंटे दर्द के मारे स्कूल में तड़पता रहा। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब वंश घर आया तो आपबीती बताई। इसके बाद स्वजन ने वंश को सामुदायिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वंश को खानपुर मैडीकल रैफर कर दिया।

खेलते समय अध्यापक की कुर्सी पर बैठ गया था वंश

विनोद ने बताया कि 4 सितम्बर को उसका बेटा स्कूल में गया था। स्कूल में जब लंच हुआ तो लंच करने के बाद उसका बेटा वंश स्कूल में खेलने लगा। खेलते-खेलते वह अध्यापक की कुर्सी पर बैठ गया। वंश को अध्यापक की कुर्सी पर बैठा देख शिक्षक देवेंद्र ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। विनोद ने बताया कि वंश की पिटाई करने वाला शिक्षक देवेंद्र उन्हें वंश का इलाज करवाने का आश्वासन देता रहा। जब उन्होंने देवेंद्र से उसके बेटे के इलाज का खर्च उठाने के लिए शपथ पत्र देने को कहा तो देवेंद्र ने इलाज का खर्च देने से इंकार कर दिया। बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि आरोपी शिक्षक देवेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static