15 किलो सोना चोरी कर सात समंदर पार पहुंचा गिरोह, देश लौटा तो चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 06:23 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत एसअाईटी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मालिक के घर से सोनाी चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चोरों में से दो अारोपी पिता पुत्र है जबकि एक दिल्ली में सुनार का काम करता है। अारोपियों से साल पहले सोनीपत के कुंडली स्थित एक सोना कारोबारी के घर 15 किलो सोने पर हाथ साफ किया था।  तब से अारोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे।    
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार अारोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद विदेश यात्रा पर निकल गए थे। वारदात को अंजाम देने से पहले अारोपी रितेश और उसका बेटा मेहलू सोना कारोबारी के घर में काम करते थे और वही से इन्होंने कारोबारी के घर से सोना चुराने की योजना बनाई और इसमें इनका साथ रितेश की पत्नी ने भी दिया था, हालांकि अभी रितेश की पत्नी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। तीनों ने दिल्ली में दो फ्लैट और कार भी खरीदे।
PunjabKesari
इन तीनो से 4 किलो सोना बरामद कर लिया है, पुलिस अारोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगाी ताकि अन्य बचे हुए सोने की रिकवरी हो सके।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static