रेलिंग तोड़कर ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्राला, ड्राइवर को सुरक्षित निकाला बाहर...टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 05:33 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रॉला नीचे सर्विस लेन पर आकर गिर गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त सर्विस लेन पर कोई अन्य वाहन नहीं था, वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था। कड़ी मशक्कत के बाद ट्राला चालक को सुरक्षित बाहर निकल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
30 फीट की ऊंचाई से गिरा ट्राला
जानकारी के मुताबिक एक ट्रॉला शनिवार दोपहर करीब 2 बजे राजस्थान के जयपुर की तरफ से टाइलें भरकर दिल्ली के लिए चला था। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल की असाही इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास बने ओवरब्रिज पर ट्राले का अचानक संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते ट्राला ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे सर्विस लेन पर आकर गिर गया। 30 फीट की ऊंचाई से ट्राला गिरने के कारण जोरदार धमाका हुआ। चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं क्रेन की मदद से ट्राले को साइड में किया गया, जिससे सर्विस रोड पर ट्रैफिक फिर से सुचारू हो पाया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हादसे की असली वजह ट्राला चालक के बयान दर्ज होने के बाद पता चलेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)