दर्दनाक हादसा : बेकाबू कैंटर ने पूरे परिवार को टायर के नीचे रौंदा, दो साल की मासूम रह गई अकेली

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 04:59 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहानिया) : सड़क पर तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपा किया है। जिसने एक ही परिवार के चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया। हरियाणा के नूंह जिले के गांव सलंबा के एक परिवार की सारी खुशियों को एक लापरवाह कैंटर चालक ने मिनटों में दुखों के पहाड़ में तब्दील कर दिया। या यू कहें कि टैंकर चालक ने एक परिवार की चार जिंदगियों को छीन कर खुद भी मौत के मुंह में समा गया। इस भयानक सड़क हादसे में जहां एक परिवार के 4 लोग मारे गए हैं, वहीं पांचवा कैंटर चालक की भी मौत हो गई।

PunjabKesari

दरअसल, नूंह का एक परिवार स्कूटी पर सवार होकर राजस्थान के केथवाड़ा अंतर्गत गांव खोह में अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। जब वे 28 अगस्त की रात करीब 11 बजे अपने गांव लौट रहे थे तो गांव औलंदा में सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंटर चालक ने स्कूटी सवार तारीफ़ पुत्र अकबर उर्फ झब्बर, तारीफ की पत्नी नाजरीन व उसकी 11 साल की साली जो जलालापुर बडकली के पास की रहने वाली है तथा उसकी 2 साल की बेटी को टक्कर मार दी। जिसमें दो साल की बच्ची को छोड़ सभी की मौत हो गई। महिला के पेट में पल रहे 8 माह के बच्चा की भी मौत हो गई। इतना ही नहीं, कैंटर चालक जो जाजमका राजस्थान से था उसकी भी हादसे में दुःखद मौत हो गई। कुल मिलाकर एक लापरवाही ने 5 लोगों की जान ले ली।

PunjabKesari

फिलहाल राजस्थान के केथवाडा पुलिस मामले की करवाई में जुट गई है। मृतक का पूरा परिवार गांव सलंबा से घटना स्थान पर पहुंचा हुआ है और शवों का पोस्टमार्टम कराकर गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। गांव सालंबा निवासी एवम समाजसेवी व बामसेफ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह ने बताया कि उनके गांव सलंबा का 28 वर्षीय तारिफ पुत्र अकबर अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था। वापस आते समय एक दुर्घटना में इन लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक दो साल की मासूम बच्ची अकेली बची है, जो इस कैंटर के अगले और पिछले टायरों के बीच जिंदा बच गई है। सलंबा गांव में सभी मृतकों को लाया गया है गांव में मातम फैला हुआ है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static