ड्यूटी पर सो रहा था चौकीदार जिंदा जला, कमरे में आग लगने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 09:00 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत के सेक्टर 11 में चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। सेक्टर 11 की मुख्य सड़क के बाहर बने कमरे में चौकीदार सो रहा था। शनिवार रात को कमरे में अचानक आग लग गई। सुबह लोगों ने कमरे में आग लगे होने की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पाकर चांदनी बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ के बाद शव को नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

निजी कंपनी में करता था चौकीदार

मिली जानकारी के अनुसार विद्यानंद कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय जयकिशोर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला है। वो लगभग 25 साल से पानीपत की विद्यानंद कॉलोनी में रहता था। यहां उसका अपना मकान है। जयकिशोर सेक्टर 11 में एक निजी कंपनी के माध्यम से रात को चौकीदारा करता था। जयकिशोर चार बेटों व एक बेटी का पिता था। पांचों बच्चे शादीशुदा है। जयकिशोर शनिवार रात आठ बजे ड्यूटी पर आया था। सेक्टर 11 में जजपा नेता देवेंद कादियान के आवास वाली सड़क के किनारे चौकीदार के लिए छोटा कमरा बना रखा है। रात को जयकिशोर व दूसरा चौकीदार उमेश चौकीदारा करते थे। शनिवार रात को बीमार होने के कारण उमेश ड्यूटी नहीं आया।

कमरे में जलाई थी आग

आशंका है कि शनिवार रात को जयकिशोर ने अपना कमरा बंद कर आग जला ली और उसको नींद आ गई। जयकिशोर संदिग्ध परिस्थितियों में नींद में आग पर गिर गया। आग अधिक भड़क गई इसमें जयकिशोर जिंदा जल गया। जब सुबह पांच बजे लोगों को जयकिशोर के कमरे से धुआं निकलते दिखाई दिया तो लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया व लोगों की मदद से जयकिशोर को बाहर निकलवाया तब तक उसकी झुलसने से मौत हो चुकी थी।

DSP हेडक्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने बताया सुबह सूचना मिली थी कि सेक्टर 11 में एक व्यक्ति आग लगने से जिंदा जल गया है और उसकी मौत हो गई है प्राथमिक तौर पर लगता है कि शायद उसने अपने केबिन में आग जला रखी थी और आज के धुएं में उसका दाम घटने से उसकी मौत हुई है हालांकि मौत के असली कर्म का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही होगा फिलहाल पुलिस ने कि मृतक के बेटे के बयानों पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static