1 वर्ष में 148 बी सड़क मार्ग का काम पूरा कर लिया जाएगा: दुष्यंत चौटाला
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 09:45 PM (IST)

नारनौल(भालेंद्र): उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार विकाश के क्षेत्र में काम कर रही है। नारनौल से भिवानी सीमा तक बनने वाले 148 बी सड़क मार्ग का काम 1 वर्ष मे पूरा कर लिया जाएगा। फोरलेन बनने वाले इस स्टेट हाईवे का काम शुरू हो चुका है। साथ ही उन्होने हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को लेकर कहा कि हरियाणा पुलिस अपने लेवल पर जांच कर रही है।
बता दें कि दुष्यंत चैटाला आज अचानक दोपहर बाद नारनौल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस मे पहुंचे, जहां उन्होने सबसे पहले जिला परिषद उपप्रधान पद पर आज चुने गए जेजेपी पार्टी के भीमसिंह को बधाई दी। इस दौरान उन्होने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार क्षेत्र मे विकास को लेकर काफी काम करवा रही है। नारनौल से भिवानी जिले के बार्डर तक बनने वाले 148 बी सड़क मार्ग को लेकर कहा कि इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और 1 वर्ष मे इसे पूरा कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)