आइस्क्रीम फैक्ट्री के गेट में उतरे करंट ने ली युवक जान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 05:19 PM (IST)

पलवल (दिनेश): जिले के रामनगर स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री के लोहे के दरवाजे में अचानक आए करंट की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। कैंप थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामले में 174 की कार्रवाई की है। 

जांच अधिकारी एएसआई टेकसिंह के अनुसार, पलवल के रामनगर निवासी राजकुमार ने शिकायत दी है कि उसके भाई जीतू ने रामनगर में ही आइसक्रीम की फैक्ट्री खोली हुई है। बीती देर रात आइसक्रीम की फैक्ट्री में अचानक लोहे के दरवाजे में आए करंट की चपेट में आने से उसका भाई बुरी तरह से झुलस गया।

जिसे आननफानन में उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static