पहले मोबाइल छीनने का किया प्रयास, नहीं मिली कामयाबी तो चाकुओं से गोदकर युवक को उतार दिया मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 06:33 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : जिले के रतिया इलाके में देर रात पार्क में घूम रहे एक प्रवासी मजदूर की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पहले युवक से मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल छीनने में कामयाबी ना मिलने के कारण युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पार्क के पास घर के बाहर लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हुई है। इसके बाद अब पुलिस के द्वारा आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि 2 दिन पहले इनकी आपस में लड़ाई हुई थी और इसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के धानेमुह गांव का 16 वर्षीय रवि रतिया के मॉडल टाउन में किसी व्यक्ति के घर पॉलिश के कार्य पर लगा हुआ था। रात के समय उसने खाना खाया उसके बाद वह पार्क में घूमने चला गया। इसी दौरान कुछ युवक आए और रवि का मोबाइल छीनने लगे, लेकिन उसने इसका विरोध किया। रवि उन युवकों से बचने के लिए भागने लगा लेकिन उन युवकों ने उसका पीछा किया और उसे घेरकर चाकू से उस पर वार दिए। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग बाहर निकले, तो आरोपी युवक मौके से भाग निकले। पीड़ित रवि को रतिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस के द्वारा अब इस मामले में आस-पड़ोस वालों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी के धार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

PunjabKesari

वहीं इस मामले में रतिया थाना के जय सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है और इस मामले में पुलिस के द्वारा 3 बाईनेम और 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static