Jind: दस साल से फरार चल रहा चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 04:01 PM (IST)

जींद: निवासी गोपी रामथाना सदर जींद के अंतर्गत गांव रधाना में दस साल पहले एक चोरी के मामले में फरार उद्घोषित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पलवल जिला के गांव ढाणी गहलब के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी का एक दिन का रिमांड लेकर जिला जेल भेज दिया है।
 
रंधाना निवासी देवेंद्र ने सदर थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि 26 जुलाई 2014 रात को वह अपने मकान में परिवार सहित सो गया था। रात को अज्ञात लोग घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी कर ले गए। उसने सुबह उठकर देखा तो मकान से दो तोले का सोने का रानी हार, एक तोला बाली, 1.5 तोला टॉप्स सोना, एक तोला ताबीज, दो मास और पांच सिक्के चांदी के हार, पांच तोले तागड़ी गुच्छा बड़ा चांदी, हथफुल चांदी, तीन जोड़ी पांव की पाजेब, चांदी की दो चेन, मंगलसूत्र और 500 रुपये नकदी गायब मिली। 


इस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी श्यामनगर जींद निवासी मुकेश को तीन अक्तूबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में आरोपी मुकेश के तीन साथी पलवल जिला के गांव ढाणी गहलब निवासी गोपी राम, राकेश और नरेश निवासी धोलपुर, मध्यप्रदेश फरार चल रहे थे। 

आरोपी मुकेश को को जेल भेज दिया गया था। इस मामले में बचे तीन आरोपियों की तलाश जारी थी। इसके बाद 31 अगस्त 2019 को आरोपी गोपी राम को अदालत ने पीओ घोषित कर दिया था। अब पुलिस ने गोपी राम को गिरफ्तार कर उसे एक दिन के रिमांड पर लिया और उसे जिला जेल भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static