Panipat news: पति-पत्नी नहीं थे घर, पीछे से हो गया बड़ा कांड...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 08:56 AM (IST)

पानीपत (ब्यूरो) : थाना सेक्टर-13-17 के अंतर्गत नीनू नाथ निवासी गढ़सरनाई ने दी शिकायत में बताया कि 11 मार्च को वह अपनी रिश्तेदारी में अस्थल बोहर रोहतक भंडारे में गया हुआ था। उसकी पत्नी रेखा सनौली अपने मायके गई हुई थी, तो पीछे से हमारे घर के कमरे के तालों को तोड़ कर आरोप लगाते हुए कविन्द्र व जगमिन्द्र ने सोने के जेवरात व 80 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं थाना तहसील कैंप के अंतर्गत प्रदीप निवासी हरि सिंह कॉलोनी ने दी शिकायत में बताया कि 13 मार्च को वह अपने मकान का ताला लगाकर अपने बच्चों सहित अपने माता पिता के साथ गांव पाथुपुरा उत्तर प्रदेश चला गया था। सुबह के समय वह अपने मकान हरि सिंह कॉलोनी पानीपत आया तो उसके मकान का मेनगेट का ताला टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो रसोई से सिलैंडर व कमरे में रखी अलमारी से सोंने चांदी के जेवरात, 12,000 रुपए की नकदी चोरी होने पाए गए। जो कि किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)