दिल्ली की हिंसा पर बोले केंद्रीय मंत्री कटारिया, कहा-ऐसे उपद्रवी किसान नहीं हो सकते

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 11:35 AM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने आज दिल्ली में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहां की भारत के 72 मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपद्रवियों ने जिस प्रकार का तांडव किया भारत के लोकतंत्र की मान मर्यादा को तार-तार करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने दिल्ली पुलिस के साथ बैठकर रोड मैप बनाया था लेकिन हिंसा के दौरान वह नेता कहीं दिखाई नहीं दिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली को बंदी बनाने की कोशिश की गई। कटारिया ने कहा कि मेरा दृढ़ मत है कि उपद्रवी किसी भी कीमत पर किसान नहीं हो सकते। किसान भारत का अन्नदाता है। मोदी सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान बातचीत के माध्यम से करना चाहती है। लेकिन आज के उपद्रव ने साबित किया है कि आज कमांड ऐसे तत्वों के हाथ में थी जो किसानों की समस्याओं में कम अपने एजेंडे में ज्यादा विश्वास रखते हैं। और वह देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static