फिर सुर्खियों में ये टोल प्लाजा, कर्मचारियों और 2 कार सवार युवकों में हुई जबरदस्त भिड़त, CCTV में वारदात कैद

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 02:59 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर स्थित जठेड़ी टोल एक बार फिर सुर्खियों में है। टोल कर्मचारियों और दो कार में सवार युवकों के बीच में मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईंट पत्थर से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इस झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। घायलों का इलाज सोनीपत सिविल अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पताल में भी चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के सिवान के रहने वाले युवक अपनी बहन की शादी का लग्न देने उत्तर प्रदेश जा रहे थे। जब ये युवक टोल पर पहुंचे तो इनके साथ टोल कर्मचारियों ने बदतमीजी की और फिर कार में सवार युवकों के साथ मारपीट की गई तो युवकों ने भी कर्मचारियों पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static