Jind Accident: जींद में 2 कारों में हुई भीषण टक्कर, 3 युवकों की गई जान

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 08:03 AM (IST)

जींद (संजीव) : जींद के उचाना में एक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। हादसा उचाना से लितानी रोड पर गांव दुर्जनपुर के पास स्थित पैट्रोल पम्प के नजदीक हुआ। स्विफ्ट कार ने पैट्रोल पम्प से निकल रही डिजायर कार को टक्कर मार दी। जिससे स्विफ्ट कार में सवार 6 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार करीब 20 फुट की दूरी तक उछलकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। कार पेड़ से लगभग 5 फीट ऊपर जाकर टकराई। इस हादसे में मृतकों की पहचान गोल्ली घीमाणा, साहिल बहबलपुर और विशाल इगराह के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गोगी घीमाणा, मनोज बहबलपुर और दीपक पोखरी खेड़ी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल उचाना में भर्ती कराया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कार में आगे बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठे तीनों सुरक्षित हैं। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static