लकड़ी बेचने को लेकर मार्केट कमेटी और आढ़तियों में हुई मारपीट, मामले का वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 08:31 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): शहर में सड़क पर लकड़ी बेचने से रोकने को लेकर मार्केट कमेटी की टीम और आढ़तियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे भी चले। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कलानौर में मंडोली मंडी के पास मार्केट कमेटी की टीम चेकिंग कर रही थी। टीम में सुपरवाइजर और मार्किट कमेटी के अन्य कर्मचारी भी थे। इस दौरान एक ट्राली आई। जिसे चालक मंडी में न ले जाकर आगे ले जाने लगा, जिसे टीम ने रोक दिया। इसकी चालक ने संबंधित आढ़ती को सूचना दे दी। वह आढ़ती अपने साथियों के साथ पहुंचा और ट्राली रोकने का विरोध कर दिया। दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज हुई। देखते ही देखते उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने डंडों व लाठी से एक दूसरे को जमकर पीटा। जिसमें मार्केट कमेटी टीम व आढ़ती और उसके साथी चोटिल हुए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)