गोहाना में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 09:39 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना खानपुर से बजाना रोड के किनारे मिला एक युवक का शव मिलने से आस पास के इलाके मे सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मोके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस ने शव का मुआयना किया तो मृतक युवक के सिर पर चोट के निशान मिले। वहीं शव की तलाशी में मिले आधार कार्ड में मृतक की पहचान सोनू गांव बलंभा जिला रोहतक के रूप में हुई, जोकि हाल में महम में रह रहा पाया गया। पुलिस ने पहचान होने के बाद उसके परिजनों को इस हत्या के बारे में सूचित कर दिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वजीर सिंह प्रभारी सदर थाना गोहाना ने बताया कि हम आज सुबह 112 डायल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की खानपुर से बजाना रोड के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। हम सूचना पर मौके पर पहुंचे शव की पहचान सोनू गांव बलंभा जिला रोहतक के रूप में हुई है। शव के सिर पर चोट के निशान मिले है। प्राथमिक जांच में युवक की हत्या हुई है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के भाई नवीन ने बताया कि सोनू कल चालान भरने गया था। इस दौरान वह मुझसे मिला था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देखने वाली बात होगी कि मामले का कब तक पर्दाफाश किया जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)