सिरसा में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, चार बहनों में इकलौता भाई था मृतक
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 07:50 PM (IST)

सिरसा: जिले के नेशनल हाईवे नंबर-9 पर सांवत खेड़ा गुरुद्वारे के पास स्टेडियम के बाहर व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसके शरीर चोट के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान दीवान खेड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय रविशंकर के रूप में हुई है। वह चार बहनों में इकलौता भाई था। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद उसके शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि मृतक रविशंकर रविवार रात 11 बजे डबवाली जाने वाले रोड पर घायल मिला था। जिसके स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस चालक ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोप लगाए कि रविशंकर को साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आगे देखने वाली बात होगी कि मामले का कब तक पर्दाफाश किया जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)