Wrestlers Protest: फैसले से पहले महापंचायत में हुआ हंगामा, पहलवानों के समर्थन में जुटे थे खाप नेता
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 03:26 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत आयोजित की गई है। बताया जा रहा है कि खाप महापंचायत में हंगामा हो गया है। हंगामा किस बात को लेकर हुआ अभी यह बात सामने नहीं आ पाई है। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शांत कराया।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित सोरम में सर्व खाप महापंचायत हुई थी। इस महापंचायत ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की 50 खाप पंचायतें शामिल हुई थी। महापंचायत में पहलवानों के समर्थन करने का फैसला लिया गया है। मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में हुई महापंचायत में फैसला लिया गया था कि महिला पहलवान और उनके पदक देश के गौरव और धरोहर हैं और उनके साथ किसी तरह के शौषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)