हरियाणा के इस शहर में बड़े स्तर पर होगी तोड़फोड़, बिजली-पानी काटने के ऑर्डर जारी
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 08:42 PM (IST)
फरीदाबाद : फरीदाबाद की राहुल कॉलोनी में नगर निगम ने बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की तैयारी शुरू कर दी है। यह कार्रवाई उस जमीन को खाली कराने के लिए की जा रही है, जहां सरकार ट्रामा सेंटर बनाना चाहती है। निगम ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर इलाके के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पानी के कनेक्शन भी बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
राहुल कॉलोनी में फिलहाल करीब 15 हजार लोग रहते हैं। निगम की यहां लगभग 16 एकड़ जमीन है। अप्रैल माह में भी इस कॉलोनी को हटाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन राजनीतिक दखल के चलते कार्रवाई टल गई थी।
प्रशासन के अनुसार, फरीदाबाद में ट्रामा सेंटर न होने के कारण गंभीर मरीजों को दिल्ली रेफर करना पड़ता है, जिससे कई बार रास्ते में ही जान चली जाती है। निगम अधिकारियों का कहना है कि ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए जमीन खाली कराना जरूरी है। संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी ने पुष्टि की कि तोड़फोड़ को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है और जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)