हरियाणा में अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, अभी और बढ़ेगी ठंड...जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 09:59 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। हल्की धुंध और हवाएं चलने से सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। जबकि धूप निकलने के कारण दिन में हल्की गर्मी महसूस हो रही है। पहले अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास तक पहुंच गया, मगर पहाड़ों की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से 4 डिग्री की गिरावट के साथ यह 26 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। 

PunjabKesari

कल से फिर बदलाव के आसार

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार दिन में बढ़ रही सूरज की तपिश के कारण अभी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है। अभी गर्मी को आने में वक्‍त लगेगा। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में पड़ना भी तय है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में 25 और 26 फरवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 27 फरवरी को भी यही हाल बने रहने की संभावना है।

PunjabKesari

फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी बारिश 

हरियाणा में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ, मगर बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी। मौसम में बदलाव के साथ ही शनिवार यानी आज मौसम साफ रहेगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static