Haryana में दो दिन रहेगी पानी की किल्लत, इन इलाकों में नहीं आएगा पानी... जानिए वजह
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 08:23 AM (IST)
हांसी: हरियाणा के हांसी के लोगों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, जींद रोड स्थित पुराने जलघर से सप्ताह में दो दिन पेयजल सप्लाई नहीं छोड़ी जाएगी, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार और शुक्रवार को पेयजल सप्लाई बंद रहेगी।mजानकारी के मुताबिक, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने पानी की राशनिंग के लिए कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग के पास केवल एक सप्ताह का ही पानी बचा है।
विभाग के अधिकारियों ने न बताया कि पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में 24 नवंबर को पानी आना था जो अब 27 नवंबर को आएगा। ऐसे में विभाग को पेजयल सप्लाई में कटौती करनी पड़ी है। 18 नवंबर से पुराने न जलघर से जुड़े आधे से ज्यादा शहर की कॉलोनियों में पेयजल 5 सप्लाई की कटौती शुरू होगी।
बता दें कि राशनिंग करने के कारण पुराने जलघर से जुड़े शहर के क्षेत्र लाल सड़क, बड़सी गेट क्षेत्र, राजकीय महाविद्यालय क्षेत्र, मुल्तान कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, मॉडल टाउन, बस स्टैंड क्षेत्र, उत्तम नगर क्षेत्र, सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, भगत सिंह रोड, तिकोना पार्क, काठ मंडी, जवाहर नगर, एचएसवीपी के सेक्टर, शांति निकेतन, अमर मार्केट, न्यू सुभाष नगर, काली देवी चौक एरिया, कृष्णा कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, मुलतान कॉलोनी,यति नगर, सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड़, गवर्नमेंट कॉलेज रोड़ सहित शहर के कई अन्य हिस्सों में आगामी एक महीने तक सप्ताह में दो दिन पानी की सप्लाई नहीं आएगी। पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में पानी न आने के कारण पुराने जलघर के टैंकों में पानी की कमी हो गई है।
हांसी के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के जेई विक्रम सिंह ने बताया कि जींद रोड स्थित पुराने जलघर से मंगलवार और शुक्रवार को दो दिन पेयजल सप्लाई नहीं की जाएगी। क्योंकि पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में पानी नहीं आया है। 27 नवंबर के बाद पानी आने की संभावना है। जलघर के वाटर टैंकों में केवल एक हफ्ते का पानी ही बचा है। जलघर से जुड़े करीब आधे शहर के एरिया में पेयजल सप्लाई दो दिन प्रभावित होगी।