खुल गए स्कूल, एंट्री से पहले बच्चों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 10:55 AM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्द्र भारती): कोरोना की दूसरी लहर के समय से ही बंद पड़े स्कूल शुक्रवार से खुल गए हैं। प्रथम चरण में 9 वी से 12वीं तक के स्कूल खोले गए हैं। शुक्रवार को पहले दिन करोना से बचाव को लेकर स्कूल में एंट्री से पहले बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही बच्चों को कोरोना से बचाव का पाठ भी पढ़ाया गया। 1 दिन पहले तमाम स्कूलों में कोरोना से बचाव को लेकर बड़ी तैयार की गई थी। शुक्रवार सुबह रेवाड़ी के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहले दिन क्लास लेने पहुंची गर्ल्स छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनके अभिभावकों के सहमति पत्र भी चेक किए गए। नए नियम के तहत बच्चे स्कूल के साथी घर बैठकर ऑनलाइन क्लास भी ले सकते हैं। पहले दिन रेवाड़ी की कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 1011 मे से 115 बच्चे ही आए है। 

दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई एसओपी के तहत स्कूल में 50% बच्चे पहुंच सकते हैं। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए बच्चों के फेस पर मास्क अनिवार्य। इतना ही नहीं स्कूल मैं पीने की पानी की टंकी पर कई तरह के स्लोगन भी लगाए गए हैं। जिनमें बच्चों को समय-समय पर 20 सेकंड तक हाथ साबुन से धोने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का संदेश दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static