बाइक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा चोर, किया पुलिस के हवाले
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 01:04 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में आज बाइक चोर को बाइक का लॉक तोड़ते हुए रंगे हाथों काबू किया है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी चोर को अपने कब्जे में ले लिया।
बता दें कि आज एक आरोपी फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में बाइक चोरी करने की नियत से आया था। वह बाइक का लॉक तोड़ ही रहा था कि तभी उसे बाइक मालिक ने देख लिया। वह उसे देखकर भागने लगा तब बाइक मालिक ने शोर मचा दिया जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे भागते हुए काबू कर लिया। चोरी करते रंगे हाँथों पकड़े गए चोर ने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया की वह चोरी करने की नीयत से बाइक का लॉक तोड़ रहा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)