अंबाला में चोरों की धुनाई: एल्यूमीनियम की दुकान से चुराया था माल, शक होने पर मालिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 12:37 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : आजकल चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिन दहाड़े दुकान से चोरी करने से भी नहीं डरते। ऐसा ही एक मामला अंबाला के गांव पिलखनी स्थित नरेश अल्युमिनियम एंड ग्लास वर्क्स की दुकान पर देखने को मिला।
दुकान मालिक नरेश कुमार ने बताया कि एक दिन पहले भी शाम 5:30 बजे यह दोनों उनकी दुकान पर आए और अंदर से माल चोरी करके ले गए, जिसकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नरेश कुमार के अनुसार अगले दिन फिर सुबह यह दोनों मोटरसाइकिल पर उसकी दुकान के पास आए, शक होने पर उन्होंने डायल 112 को फोन करके इसकी जानकारी दी। डायल 112 ने दोनों को पकड़कर शाह पुलिस के हवाले कर दिया। नरेश कुमार का कहना है कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि मीठापुर स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर यह माल उन्होंने मात्र 2 हज़ार में बेच दिया है जबकि इस माल की कीमत 15 हज़ार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस द्वारा इन चोरों से पूछताछ जारी है और उनका कहना है कि यह मोटरसाइकिल भी चोरी की है या नहीं यह पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)