कपड़े की दुकान में चोरों ने की सेंधमारी, लाखों रुपए नकदी लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 10:43 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): फतेहाबाद के हंस मार्केट में एक कपड़े की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर गोलक में रखे पौने दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि सर्दी के मौसम में चोरी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे है। वहीं हंस मार्केट में कपड़े की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार साहिल ने बताया कि वह रात को दुकान बंद करके गए थे और सुबह आकर देखा तो गले से 35 हजार की नकदी चोरी हो चुकी थी और दुकान में पड़ी गोलक को भी चोर अपने साथ चुरा कर ले गए। जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। देखने वाली बात होगी आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)