दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़कर 7 तोले सोना और 1.60 रुपये ले उड़े चोर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 01:13 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो): सातरोड कलां निवासी प्रदीप कुमार के घर के ताले तोड़कर चोर दिनदहाड़े आधे घंटे के अंदर 7 तोले सोने के जेवर और 1.60 रुपए चुरा ले गए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सातरोड कलां के प्रदीप कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि दिन में उनके परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे।

चोर करीब 11 बजे घर के दरवाजों के ताले तोड़कर अंगर घुस गए और कीमती सामान चुरा लिया। परिवार के सदस्य बाद में लौटे तो देखी अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा और संदूक चैक करने पर 7 तोले सोने के जेवर और 1.60 रुपए गायब मिले। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static