ट्रैक्टर एजेंसी से किया था हुक्का चोरी, अब पहुंच गए जेल
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 08:46 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): ट्रैक्टर एजेंसी से हुक्का चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांधीनगर निवासी 28 वर्षीय धीरज और फर्रुखनगर निवासी 29 वर्षीय सचिन के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस थाना फर्रुखनगर में 17 अक्टूबर को हुई चोरी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। अपराध शाखा फर्रूखनगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नशा करने की लत पूरी करने के लिए यह चोरी की थी। आरोपियों ने गुड़गांव में चोरी की पांच अन्य वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। आरोपी सचिन पर मारपीट, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी के तहत तीन केस, जबकि धीरज पर मारपीट और हत्या के तीन केस पहले से ही गुरुग्राम में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से 3 हुक्का और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाईकिल बरामद की है।